अंतिम लीग मैच में कांटी की टीम ने सकरा को हराया
एलसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट सकरा, हिंदुस्तान संवाददाता लोहारगामा राम जानकी स्टेडियम में चल रहे एलसीसी क्रिकेट
एलसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट सकरा, हिंदुस्तान संवाददाता
लोहारगामा राम जानकी स्टेडियम में चल रहे एलसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच रविवार को कांटी और सकरा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कांटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 175 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें कांटी के पंड्या ने 40 व कुंदन ने 34 रनों का योगदान दिया। सकरा की ओर से अमरनाथ, शेट्टी, विजय व सोनू ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सकरा की टीम 16 ओवर एक गेंद में 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सकरा के शानू ने 40 और शेट्टी ने 24 रनों की पारी खेली। इस प्रकार कांटी की टीम 22 रनों से मैच जीत लिया। बेहतर प्रदर्शन करने पर संजीव को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मौके पर पंकज कुमार, विजय, अजीत पासवान सहित खेलप्रेमी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।