Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरLawyer Amar Jha Shot CCTV Footage Under Investigation in Muzaffarpur

वकील को गोली लगने के बाद स्कॉर्पियो से निकला भाई

मुजफ्फरपुर में वकील अमर झा को संदिग्ध स्थिति में गोली लगी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और उनके भाई का स्कॉर्पियो से भागना देखा। अमर झा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका बयान लेना संभव नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 23 Nov 2024 11:45 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शेखपुर ढाब निवासी वकील अमर झा को संदिग्ध स्थिति में गोली लगने के मामले में अहियापुर पुलिस ने इलाके में शनिवार को सीसीटीवी फुटेज खंगाला। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद अमर झा का भाई स्कॉर्पियो से शेखपुर ढाब से निकला। उसने रास्ते में अपना मोबाइल बंद कर लिया है। इधर, पुलिस टीम ने बैरिया स्थित निजी अस्पताल में वकील का बयान लेने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति बेहतर नहीं रहने का हवाला देकर अभी बयान देने से मना कर दिया गया।

बता दें कि गुरुवार को वकील अमर झा कोर्ट का कार्य निपटाकर बाइक से शेखपुर ढाब स्थित अपने घर गए। शाम सात बजे के बाद उन्हें खून से लथपथ स्थिति में बैरिया स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। वकील के परिजनों ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि बाइक से घर पहुंचने के बाद जब अमर झा ने जैकेट उतारा तो वह खून से लथपथ था। बहनोई के आने पर अमर झा को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।

सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि वकील के घर पहुंचने और गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाने के बीच दो घंटे का अंतराल है। घर पहुंचते ही जब गोली लगने की जानकारी हो गई तो दो घंटे तक घायल कैसे घर में रह सकता है। उसे फौरन इलाज के लिए ले जाते तो छह बजे तक उन्हें अस्पताल में होना चाहिए था। लेकिन, सात बजे अस्पताल पहुंचने से स्पष्ट है कि घटना घर पर ही हुई है। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी की जांच में स्पष्ट है कि घटना के बाद वकील के भाई स्कॉर्पियो गाड़ी से तेजी से शेखपुर ढाब से निकल रहे हैं। उन्होंने रास्ते में अपना मोबाइल बंद कर लिया। वकील को गोली लगने के बाद अबतक उसका भाई अंडरग्राउंड है। वकील के ठीक होने पर उनका बयान दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें