Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsLaunch of Children s Poetry Book Mehadak Bola by Dr Rakesh Ranjan

कविता पुस्तिका 'मेढक बोला' का लोकार्पण

बीआरएबीयू के हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. राकेश रंजन द्वारा बच्चों के लिए रचित कविता पुस्तिका 'मेढक बोला' का बुधवार को लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर कई शिक्षकों और शोध छात्रों ने भाग लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 19 Feb 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
कविता पुस्तिका 'मेढक बोला' का लोकार्पण

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. राकेश रंजन द्वारा बच्चों के लिए रचित कविता पुस्तिका 'मेढक बोला' का लोकार्पण बुधवार को किया गया। लोकार्पण कविता प्रेमी शिशु पाठकों सम्यक् सुशांत और स्वरा ने किया। मौके पर उनकी मां केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका डॉ. श्रुति जायसवाल और पिता विश्वविद्यालय हिंदी विभाग में सहायक प्राध्यापक डॉ. सुशांत कुमार, विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ. उज्ज्वल आलोक एवं शोध छात्र अंगद कुमार उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के प्राध्यापक तथा आइक्यूएसी के निदेशक प्रो. कल्याण कुमार झा ने कहा कि बच्चों में सृजनशक्ति तथा नैतिक मानवीय संवेदना के विकास के लिए इस प्रकार की रचनाओं की आज बहुत जरूरत है। पुस्तक प्रकाशन के लिए विश्वविद्यालय हिंदी विभाग की अध्यक्ष प्रो. सुधा कुमारी, संकायाध्यक्ष प्रो. सतीश कुमार राय, प्रो. कुमारी आशा, प्रो. प्रमोद कुमार, डॉ. वीरेंद्र नाथ मिश्र, डॉ. संध्या पांडेय, डॉ. साक्षी शालिनी सहित विभाग के सभी सदस्यों ने हर्ष प्रकट करते हुए राकेश रंजन को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें