शव के साथ बैरिया-जीरोमाइल रोड पर देर रात तक बवाल
अहियापुर थाना के अयाचीग्राह के छात्र सूरज की हत्या से लोगों में भारी आक्रोश है। पोस्टमार्टम के शनिवार शाम शव घर लाया गया। इसके बाद बैरिया-जीरोमाइल रोड पर शव रखकर परिजन व मोहल्ले के लोग सड़क जाम कर...
अहियापुर थाना के अयाचीग्राह के छात्र सूरज की हत्या से लोगों में भारी आक्रोश है। पोस्टमार्टम के शनिवार शाम शव घर लाया गया। इसके बाद बैरिया-जीरोमाइल रोड पर शव रखकर परिजन व मोहल्ले के लोग सड़क जाम कर दिए। जाम में फंसी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई। सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। देर रात में बवाल के कारण मार्ग पर यातायात ठप रहा।
बैरिया बस स्डैंड से निकले वाली बसें भी फंसी रही। रात करीब नौ बजे तक जाम लगा था। मौके पर सिर्फ अहियापुर पुलिस की गश्ती गाड़ी बनी हुई थी। शाम सात बजे से रात नौ बजे तक पुलिस या जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सके थे।
छात्र के पिता अखिलेश कुमार सिंह वर्तमान में बरौनी रिफाइनरी में कार्यरत हैं। उन्हें बताया कि शाम पांच बजे तक उसके मोबाइल पर रिंग हो रहा था। लेकिन, बात नहीं हो पायी। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। मोहल्ला और अन्य दोस्तों के यहां खोजबीन शुरू की गई। सूरज को खोजते-खोजते भोर के तीन बज गए। जब सुराग नहीं मिला तो वे लोग अहियापुर थाना जा रहे थे। इस क्रम में न्यू पुलिस लाइन चौक पर पुलिस की गश्ती गाड़ी मिली। इन लोगों से गश्ती दल में शामिल पदाधिकारी ने पूछताछ की। इनलोगों ने अपनी पीड़ा बतायी। इसके बाद उक्त पदाधिकारी ने बताया कि थाना परिसर पानी में डूबा है। सुबह आकर आवेदन दे दीजिएगा। छानबीन होगी। इसके बाद सुबह छह बजे थान जाकर सनहा के लिए आवेदन दे दिया।
पिता ने बताया कि सवा एक बजे पुलिस के माध्मय से जानकारी मिली कि सकरा से एक युवक का शव आया है। वहां पहुंचा तो सूरज की लाश देखी। पिता ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं है। पुलिस उसके दोस्त जो उसे घर से बुलाकर ले गया था। उसे गिरफ्तार करे तो मामले का खुलासा हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।