Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsLand Fraud Case Dabang Goons Seize Jagdish Sah s Property in Motipur

मोतीपुर में दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा

मोतीपुर के चकचुहर गांव में दबंगों ने जगदीश साह की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाई और हरवे हथियार से लैस होकर जमीन पर कब्जा कर लिया। पुलिस ने कब्जाधारियों को खदेड़ दिया, लेकिन दबंगों ने शाम को फिर से फसल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 10 Nov 2024 08:17 PM
share Share
Follow Us on

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के चकचुहर गांव में दबंगों द्वारा जगदीश साह की जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया है। दबंगों ने रविवार को हरवे हथियार से लैस होकर जमीन पर कब्जा कर लिया। भूस्वामी की सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे एसआई दिनेश सिंह ने कब्जाधारियों को खदेड़ दिया। पुलिस के हटते ही पुनः शाम में दबंगों ने लगभग एक एकड़ में तोरी की फसल को ट्रैक्टर से जोतकर कब्जा कर लिया। मामले को लेकर जगदीश साह ने तीन नामजद समेत दर्जनों लोगों के खिलाफ थाना में शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कई दशक पहले जमीन रजिस्ट्री कराई थी। रविवार को कुछ दबंग अपने गुर्गों के साथ आए और जमीन रजिस्ट्री कराने की बात बताकर जबरन जमीन जोत लिया। विरोध करने पर धमकी देते हुए कहा कि तीनों बेटों को जान से मारकर लाश को गंडक नदी में फेंक देंगे। धमकी के बाद से परिवार दहशत में है। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें