Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरLakhs of rupees will be given to school children with more than thousand children

लाख रुपये मिलेंगे हजार से अधिक बच्चों वाले स्कूल को

एक से 15 बच्चों की संख्या वाले स्कूल को साढ़े 12 हजार रुपये तो एक हजार से अधिक बच्चों वाले स्कूल को एक लाख रुपये दिए जाएंगे। वर्ष 2018-19 से स्कूलों को मिलने वाली विकास मद की राशि से लेकर उसकी...

अनामिका मुजफ्फरपुरMon, 29 Oct 2018 02:20 PM
share Share

एक से 15 बच्चों की संख्या वाले स्कूल को साढ़े 12 हजार रुपये तो एक हजार से अधिक बच्चों वाले स्कूल को एक लाख रुपये दिए जाएंगे। वर्ष 2018-19 से स्कूलों को मिलने वाली विकास मद की राशि से लेकर उसकी प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है।

प्रारंभिक, मिडिल से लेकर हाईस्कूलों को अब विकास मद की राशि बच्चों की संख्या पर मिलेगी। अब तक यह राशि स्कूल के लिए निर्धारित थी। इसके तहत प्राइमरी स्कूल को पांच हजार तो मिडिल स्कूल को 10 हजार रुपये मिलते थे। अब इसमें बदलाव किया गया है।

स्कूल चाहे जिस स्तर के हो, उनके यहां जितने बच्चे पढ़ेंगे, उसी के अनुसार उन्हें सरकार की ओर से राशि दी जाएगी। राशि को आवंटित करने से पहले डीपीओ स्कूल से भेजी गई बच्चों की संख्या का भौतिक सत्यापन कराएंगे। इस संबंध में प्रधान सचिव शिक्षा विभाग ने डीईओ-डीपीओ को निर्देश जारी किया है।

हर दिन आधे घंटे अखबार वाचन करेंगे बच्चे: डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान विनय कुमार ने बताया कि विकास मद की राशि के साथ ही स्कूली बच्चों में बेहतर आदत डालने के लिए भी कई बदलाव हुए हैं। अब हर स्कूल को रोजाना कम से कम एक अखबार लेना है। स्कूल के बच्चे प्रतिदिन आधे घंटे इसे पढ़ेंगे।

शिक्षक अखबार का वाचन बच्चों से करवाएंगे। इसके साथ ही अब नैतिक शिक्षा से जुड़ी किताबें भी स्कूल को रखनी है। बच्चे इसे लगातार पढ़ें, यह आदत विकसित करानी है। इसकी वीडियो क्लीपिंग बनाकर स्कूलों को भेजनी है। इस राशि में बदलाव होने के बाद अब स्कूलों को रुपये की समस्या नहीं रहेगी। इस तरह मिलेगी राशि

एक से 15 बच्चे 12.5 हजार

16-100 बच्चे 25 हजार

101-250 50 हजार

251-1 हजार 75 हजार

एक हजार से अधिक एक लाख

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें