Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरladies teacher died in road accident in Muzaffarpur

माधौल में दो ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर, शिक्षिका की मौत

कुढ़नी थाना के तुर्की ओपी क्षेत्र के माधौल पूल के समीप गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे दो ऑटो(मालवाहक व यात्री) के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। यात्री सवार ऑटो एनएच-28 के किनारे पलट गई। जबकि मालवाहक ऑटो...

कार्यालय संवाददाता मुजफ्फरपुरThu, 2 May 2019 03:34 PM
share Share

कुढ़नी थाना के तुर्की ओपी क्षेत्र के माधौल पूल के समीप गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे दो ऑटो(मालवाहक व यात्री) के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। यात्री सवार ऑटो एनएच-28 के किनारे पलट गई। जबकि मालवाहक ऑटो बीच सड़क पर पालथा मार दी। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। इसमे ऑटो सवार यात्री वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सांठा निवासी शिक्षिका उपासना देवी(35) की मौत मौके पर हो गई। वहीं, कुछ यात्री को आंशिक चोटें आई है। जो अपने स्तर से निजी अस्पताल में इलाज कराया है।   शिक्षिका की पहचान उसके पर्स से मिले कागजात से हुई है। उसके शव को तुर्की पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही उसके परिजन व भगवानपुर थाने को भी इसकी जानकारी दी है। बताया जाता है कि शिक्षिका का आपरेशन हुआ था। जिसका मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुधवार को वह अपना ड्रेसिंग करने आई थी। गुरुवार को वह वैशाली के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सांठा गांव लौट रही थी। इसबीच माधौल की ओर से आ रही मालवाहक ऑटो ने सामने से आ रही यात्री ऑटो में टक्कर मार दी। बताया यह जा रहा कि वह भगवानपुर थाना क्षेत्र की किरतपुर पंचायत के ढ़रिया मिडिल स्कूल में शिक्षिका थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें