मनोविज्ञान विभाग में कर्मियों को किया गया सम्मानित
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के पीजी मनोविज्ञान विभाग ने श्रम दिवस पर सभी गैर शैक्षणिक कर्मियों को सम्मानित किया। शिक्षकों और छात्रों ने उन्हें अंग वस्त्र, मिष्ठान और पुष्प गुच्छ भेंट किए। विभागाध्यक्ष...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के पीजी मनोविज्ञान विभाग में कार्यरत सभी गैर शैक्षणिक कर्मियों को बुधवार को श्रम दिवस पर सम्मानित किया गया। इस दौरान विभाग के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने उन्हें अंग वस्त्र, मिष्ठान एवं पुष्प गुच्छ भेंट किया। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रजनीश कुमार गुप्ता ने कर्मचारी रवींन्द्र कुमार ओझा, प्रमोद राम, अभय शंकर, कविता व जितेंद्र कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इंसान को इंसान के रूप में समझने को सर्वोपरि कर्तव्य बताया। प्रो. आभा रानी सिन्हा ने विभागीय कर्मचारियों से जुड़े अनुभवों को साझा किया। शोधार्थी गुंजा ने श्रम दिवस के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। शोधार्थी वंदना ने एक करुणामयी गीत प्रस्तुत किया।
डॉ. तुलिका सिंह ने कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की और मंच संचालन किया। मौके पर डॉ. विकास कुमार, प्रो. अलका जायसवाल, प्रथम सेमेस्टर एवं पीएचडी कोर्स वर्क के शोधार्थी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।