अधिकार के लिए बुलंद करनी होगी आवाज
सरैया के मणिकपुर में रविवार को कुम्हार (प्रजापति) सम्मेलन का आयोजन किया गया। राजद नेता शंकर प्रसाद यादव ने कहा कि कुम्हार समाज की हकमारी अब सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी उपेक्षित समाज को एकजुट होकर...

सरैया। प्रखंड के जगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मणिकपुर में रविवार को पारू विधानसभा स्तरीय कुम्हार (प्रजापति) सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सत्यदेव पंडित ने की। विशिष्ट अतिथि राजद नेता शंकर प्रसाद यादव ने कहा कि कुम्हार समाज की हकमारी अब नहीं चलेगी। हम सभी संगठित होकर अधिकार के लिए आवाज बुलंद करेंगे। शंकर प्रसाद यादव ने कहा कि सभी उपेक्षित समाज को एकजुट कर बैठक करेंगे। पिछले 20 वर्षों से पारू विधानसभा में क्षेत्र का विकास नहीं, सिर्फ यहां के नेता अपने विकास में लगे हुए हैं। सम्मेलन को रामनरेश पंडित, उमेश पंडित, प्रभाकर सिंह, रघुनाथ पंडित, मनोज पंडित, राजद प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र पासवान, गणेश सहनी आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन के अंत में सर्वसम्मति से पारू एवं सरैया प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष व सचिव का चुनाव किया गया। इसमें सरैया प्रखंड अध्यक्ष संतोष पंडित एवं सचिव संजय पंडित तथा पारू प्रखंड अध्यक्ष बिमल पंडित एवं सचिव रामेश्वर गुप्ता को चुना गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।