खैरा पैक्स : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान आज
सरैया प्रखंड में खैरा पैक्स के चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को सामग्री के साथ रवाना किया गया। सोमवार को मतदान होगा। तीन उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए और 23 सदस्य पद के लिए मैदान में हैं। मतदान सुबह 7 बजे...
सरैया, हिसं। खैरा पैक्स के चुनाव को लेकर रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को मतदान होना है। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. भृगुनाथ सिंह ने बताया कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार तथा सदस्य पद के लिए 23 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्राथमिक विद्यालय खैरा में दो बूथ और मध्य विद्यालय बसरा में दो बूथ बनाये गये हैं। दोनों बूथों पर अलग अलग पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सुबह सात से शाम साढ़े चार बजे तक मतदान होगा। गौरतलब है कि प्रखंड के कुल 29 पैक्स में से 21 पैक्स के लिए गत 29 नवंबर को चुनाव कराया गया था। कतिपय कारणों से शेष 8 पंचायत रामकृष्ण दुबियाही, नरगी जीवनाथ, चकइब्राहिम, गोपीनाथपुर दोकड़ा, खैरा, अमैठा और सरैया का प्रस्ताव पूर्ण नहीं होने तथा गोरीगामाडीह पंचायत के पैक्स का कार्यकाल पूरा नहीं होने के कारण चुनाव नहीं हो पाया था, इनमें से फिलहाल सिर्फ खैरा पैक्स का चुनाव सोमवार को होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।