मड़वन में ट्रकों की टक्कर में खलासी की मौत, एनएच जाम
करजा थाने के अख्तियारपुर मड़वन नून नदी पुल के पास शुक्रवार देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक खलासी की मौत हो गई। इसमें दूसरे ट्रक का...
करजा थाने के अख्तियारपुर मड़वन नून नदी पुल के पास शुक्रवार देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक खलासी की मौत हो गई। इसमें दूसरे ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया थाने के सुगर छाप सौराहा निवासी मोहन यादव के 25 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र यादव के रूप में हुई। वहीं जख्मी की पहचान गायघाट थाने के भागवतपुर निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने परिजनों को बुलाने, घटनास्थल पर ब्रेकर बनवाने व मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 722 को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। बाद में पहुंचे सीओ सतीश कुमार ने लोगों को आश्वासन देकर जाम हटवाया।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ट्रक मुजफ्फरपुर की ओर से करजा की ओर आ रहा था, तभी करजा की ओर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे बालू लदे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। इसमें एक खलासी की मौत हो गई। वहीं दूसरे ट्रक का एक जख्मी हो गया। उसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने मुआवजा समेत अन्य मांगों को लेकर एनएच जाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम के दौरान लोग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। बाद में मौके पर पहुंचे सीओ सतीश कुमार ने लोगों की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। करीब दो घंटे बाद सुबह 11 बजे एनएच से जाम हटा। इसके बाद आवागमन बहाल हुआ। परिजन एफआईआर के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को तैयार हुए। उन्होंने बताया कि मृतक को एक संतान भी है। मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ एफआईआर करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।