Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरKeep the profile locked and do not use the mobile number in the password

प्रोफाइल को रखें लॉक व पासवर्ड में मोबाइल नंबर का नहीं करें उपयोग

फेसबुक आईडी का हैक हो जाना, फ्रॉड कॉल का शिकार होना एवं कैसे बचाएं अपने फोन और लैपटॉप को इन हैकर्स और वायरस से। ऐसे तमाम सवालों पर रविवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 23 May 2021 08:40 PM
share Share

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

फेसबुक आईडी का हैक हो जाना, फ्रॉड कॉल का शिकार होना एवं कैसे बचाएं अपने फोन और लैपटॉप को इन हैकर्स और वायरस से। ऐसे तमाम सवालों पर रविवार को शिक्षकों को जानकारी दी गई। टीचर्स ऑफ बिहार की ओर से लॉकडाउन में लर्निंग कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित सेमिनार में साइबर सुरक्षा, चुनौतियां एवं समाधान पर चर्चा की गई।

मुख्य अतिथि साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ मुकेश चौधरी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर के उपयोग एवं ऑनलाइन लेनदेन के दौरान कैसे हम साइबर क्राइम के शिकार होने से बच सकते हैं, इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इसके साथ ही यह जानकारी भी दी गई कि गूगल अकाउंट बनाने के क्रम में हम सभी को ध्यान रखना जरूरी है कि सेटिंग्स में अकाउंट रिकवर करने वाले विकल्प में टू स्टेप वेरिफिकेशन के विकल्प को ही प्रथमिकता दी जाए। शिक्षकों की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब देने के क्रम में उन्होंने सोशल मीडिया के जितने भी प्लेटफॉर्म है, उसके उपयोग करने के साथ-साथ प्राइवेसी फैसिलिटी और सिक्योरिटी पर ध्यान देने को कहा। फेसबुक हैंकिंग के संबंध में बताया कि आप अपने फेसबुक सेटिंग्स में प्रोफाइल को लॉक करके रखें और अपने पासवर्ड में मोबाइल नंबर का उपयोग नहीं करें। ऐसा करने से हम अपने फेसबुक अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं। इसके बावजूद यदि आपका फेसबुक अकाउंट हैक होता है या कोई आपके अकाउंट का क्लोनिंग करता है तो सर्वप्रथम आप अपने फेसबुक अकाउंट से ही अपने उस क्लोनिंग अकाउंट पर रिपोर्ट करें उसके बाद नजदीकी थाना में शिकायत दर्ज करें। इसके बाद साइबर सेल के सहयोग से अपराधियों तक पहुंचा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें