Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsKartik Purnima Over 50 000 Devotees Bathe in Budhi Gandak River Celebrations Across Muzaffarpur

कार्तिक पूर्णिमा: बूढ़ी गंडक के घाटों पर 50 हजार से अधिक लोगों ने किया स्नान

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मुजफ्फरपुर में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बूढ़ी गंडक नदी में स्नान किया। घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही, जहां पूजा और दर्शन का आयोजन किया गया। बाबा गरीबनाथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 15 Nov 2024 07:15 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा पर बूढ़ी गंडक नदी में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। शुक्रवार की अहले सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। इस पावन अवसर पर शहर से लेकर गांव तक के लोग बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के लिए पहुंचे थे। आश्रमघाट, संगमघाट, अखाड़ाघाट व सिकंदरपुर सीढ़ीघाट पर पूरे दिन मेले जैसा नजारा दिखाई दे रहा था। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान व पूजन किया। सभी घाटों पर पंडित मौजूद थे। स्नान के बाद श्रद्धालुओं को पूजा कराकर संकल्प दिलाया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशसान की ओर से सभी घाटों पर पुलिस की तैनाती की गई थी। आश्रम घाट पर स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सूर्य मंदिर में सूर्य भगवान का दर्शन पूजन किया। सिकंदरपुर सीढ़ी घाट पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने श्यामा माई काली मंदिर में मां का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रधान पुजारी बाबूनंद झा ने बताया कि सीढ़ी घाट में स्नान के बाद मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।

बाबा गरीबनाथ मंदिर में 50 से अधिक पंडित पूजा कराने में रहे व्यस्त

बाबा गरीबनाथ मंदिर में शुक्रवार को सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि सुबह पांच बजे से ही जलाभिषेक के लिए लोग कतार में खड़े होने लगे थे। दोपहर 12 बजे तक 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर 950 लोगों ने मंदिर में मुंडन, सत्यनारायण पूजन आदि कराया। 50 से अधिक पंडित मंदिर में पूजा कराने में पूरे दिन व्यस्त रहे। दोपहर में बाबा का फूलों से महाशृंगार किया गया। रात में उनकी महाआरती की गयी। इसके अलावा शहर के विभिन्न शिवालयों बाबा कमलेश्वरनाथ मंदिर गोला रोड, साहू पोखर शिव मंदिर, ब्रह्मपुरा सर्वेश्वरनाथ मंदिर, रामदयालु स्थित मुक्तिनाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जलाभिषेक के लिए उमड़ती रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें