Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरKalash Yatra with Bandbaje for Gayatri Mahayagya

गायत्री महायज्ञ के लिए बैंडबाजे के साथ निकली कलश यात्रा

अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से बेला स्थित लक्ष्मीनारायण नगर में शुक्रवार से तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ व प्रज्ञा पुराण कथा शुरू हुआ। इसको लेकर सुबह में बैंड-बाजे के साथ 151 कन्याओं ने कलशयात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 28 Feb 2020 07:09 PM
share Share

अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से बेला स्थित लक्ष्मीनारायण नगर में शुक्रवार से तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ व प्रज्ञा पुराण कथा शुरू हुआ। इसको लेकर सुबह में बैंड-बाजे के साथ 151 कन्याओं ने कलशयात्रा निकाली। सभी श्रद्धालु पूरे रास्ते गायत्री माता के जयकारे लगाते चल रहे थे। यात्रा में शामिल कन्याएं सबसे पहले मिठनपुरा स्थित दुर्गा मंदिर पहुंची। यहां स्थित मीनार से कलश में जलबोझी की गयी। इसके बाद यात्रा पानी टंकी चौक, एमडीडीएम कॉलेज रोड, मिठनपुरा चौक होते हुए बेला स्थित यज्ञ स्थल पहुंची। यहां विधिवत कलश पूजन किया गया। इसके बाद रामयाद त्रिवेदी ने प्रवचन दिया। फिर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण हुआ। रामविनय ठाकुर ने बताया कि शनिवार को योग साधना, हवन यज्ञ, कथा व विभिन्न प्रकार के संस्कार संपन्न कराए जाएंगे। एक मार्च को दीप यज्ञ के साथ इसका समापन होगा। मौके पर सुरेन्द्र पाण्डेय, अरुण शाही, रामपुकार राय, हरिकिशोर सिंह, महेश त्रिवेदी, सुभाषचन्द्र दास, जयकिशोर सिंह, प्रशान्त, मोहन ठाकुर व शिवशंकर ठाकुर थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें