प्रतिमा स्थापना को लेकर कलश यात्रा 24 फरवरी को

तुर्की स्थित जेएम इंस्टीच्यूट ऑफ स्पीच एंड हेयरिंग कैंपस स्थित नवनिर्मित मंदिर में जागेश्वरी परिवार की ओर से 26 फरवरी को देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा की...

हिन्दुस्तान टीम मुजफ्फरपुरThu, 22 Feb 2018 06:30 PM
share Share

तुर्की स्थित जेएम इंस्टीच्यूट ऑफ स्पीच एंड हेयरिंग कैंपस स्थित नवनिर्मित मंदिर में जागेश्वरी परिवार की ओर से 26 फरवरी को देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इसको लेकर 24 फरवरी को तुर्की चौक से कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह जानकारी देते हुए वीरेन्द्र कुमार शाही ने बताया कि शिव परिवार, मां सरस्वती, लक्ष्मी व हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। सभी प्रतिमाएं ढाई फीट की हैं। ये वाराणसी से मंगवायी गई। इसमें बनारस,भागलपुर व मधुबनी के आचार्य शामिल होंगे। 25 फरवरी को नगर परिक्रमा, वेदी पूजन, अन्नाधिवास, फलाधिवास, मिष्ठान्नाधिवास, धूपाधिवास, द्रव्याधिवास, औषध्याधिवास आदि किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें