Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरKalash Yatra for Gyan Kumbh in Nalanda to Begin Thousands of Scholars to Participate

विवि से आज निकलेगी ज्ञान कुंभ कलश यात्रा

मुजफ्फरपुर में ज्ञान कुंभ के लिए कलश यात्रा आज रवाना होगी। यह यात्रा नालंदा में 16 से 18 नवंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए है। कुल 1300 लोग भाग लेंगे, जिनमें से 100 मुजफ्फरपुर से और 200 उत्तर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 12 Nov 2024 10:04 PM
share Share

मुजफ्फरपुर। नालंदा में होने वाले ज्ञान कुंभ के लिए बुधवार को ज्ञान कुंभ कलश यात्रा रवाना होगी। रथ यात्रा के रवाना होने से पहले कुलपति आवास पर कलश की पूजा होगी। रथ के साथ विवि से चार लोग रवाना होंगे। नालंदा में 16 से 18 नवंबर तक ज्ञान कुंभ का आयोजन किया गया है। उत्तर बिहार से 200 और मुजफ्फरपुर से 100 लोग इस ज्ञान कुंभ में जायेंगे। आयोजन के उपाध्यक्ष कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय व संयोजक एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. राजेश्वर कुमार हैं। डॉ राजेश्वर ने बताया कि ज्ञान कुंभ में भारतीय ज्ञान परंपरा विषय के क्रियान्वयन पर क्रेंद्रित बिहार से एक हजार शिक्षाविद शपथ पत्र देंगे। इस शपथ पत्र में वह बतायेंगे कि वे अपने संस्थान में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की स्थापना करेंगे। इसके तहत भारतीय भाषाओं में शिक्षा को प्रोत्साहित किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें