Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsJob Fair in Muzaffarpur Opportunities for Youth Aged 19-40

कांटी में 29 अप्रैल को नियोजन मेला, 25 से अधिक कंपनियां लेंगी भाग

मुजफ्फरपुर में 29 अप्रैल को एकदिवसीय नियोजन मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांटी में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चलेगा। 19 से 40 वर्ष आयु के सभी अभ्यर्थी, विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 25 April 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
कांटी में 29 अप्रैल को नियोजन मेला, 25 से अधिक कंपनियां लेंगी भाग

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अवर प्रादेशिक जिला नियोजनालय गन्नीपुर द्वारा 29 अप्रैल को राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांटी में एकदिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा। नियोजन पदाधिकारी स्वेता वशिष्ठ ने बताया कि मेला सुबह 10 से शाम चार बजे तक चलेगा।

नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजन मेला में तकनीकी एवं गैर तकनीकी योग्यता रखने वाले वैसे सभी अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जिनकी आयु 19 से 40 वर्ष के बीच हो। 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, एमए, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, एमबीए आदि योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। नियोजन मेला में बिहार एवं अन्य राज्यों की 25-30 कंपनियां शामिल होंगी। इसमें अलग-अलग आयु व योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा। मेला में शहर की राजीव ऑटोमोबाइल्स, चैतन्या इंडिया फिन क्रेडिट, लार्सन एण्ड टूबरों आदि कंपनियां शामिल होंगी। अभ्यर्थी दो प्रतियों में अपना बायोडाटा, फोटोग्राफ, शैक्षणिक व तकनीकी योग्यता, अनुभव आदि से संबधित प्रमाणपत्रों के साथ नियोजन मेला में आएंगे। नियोजन मेला में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का बिहार के किसी भी नियोजनालय से निबंधित होना आवश्यक है। वैसे आवेदक जो अभी तक नियोजनालय में निबंधन नहीं कराए हैं वे एनसीएस पोर्टल पर जाकर अपना निबंधन करा सकते हैं ताकि उन्हें नियोजन मेला में कोई व्यवधान नहीं हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें