दुर्गा मंदिर से मुकुट व आभूषण चोरी
मुजफ्फरपुर के दुर्गा मंदिर से शनिवार देर रात आभूषण चोरी हो गया। पुजारी ने रविवार सुबह पुलिस को सूचना दी। मिठनपुरा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और सीसीटीवी कैमरों में संदिग्धों की...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 9 March 2025 09:54 PM

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चतुर्भुज स्थान रोड स्थित दुर्गा मंदिर से मुकुट सहित आभूषण चोरी कर लिया गया। घटना शनिवार देर रात करीब दो और तीन बजे के बीच की बताई गई है। रविवार सुबह मामला सामने आने के बाद पुजारी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची मिठनपुरा थाने की पुलिस ने मामले की जांच की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कुछ संदिग्धों की चहल पहल दिखी है। इसके आधार पर पुलिस चोरों की पहचान में जुटी है। मिठनपुरा पुलिस का कहना है कि आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।