Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsJEE Main Exam 2023 New Guidelines Implemented Restrictions on Headgear and Reduced Centers

जेईई मेंस: टोपी-मफलर पहनकर नहीं जा सकेंगे परीक्षार्थी

जेईई मेंस परीक्षा में परीक्षार्थियों के टोपी-मफलर पहनने पर रोक रहेगी। परीक्षा की निगरानी में केवल सरकारी अधिकारी रहेंगे। 22 जनवरी से परीक्षा शुरू होगी, और केंद्रों की संख्या घटाकर तीन कर दी गई है। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 8 Jan 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जेईई मेंस की परीक्षा में परीक्षार्थियों के टोपी-मफलर पहनने पर रोक रहेगी। इसबार परीक्षा की निगरानी समेत अन्य कार्य में केंद्रों पर केवल सरकारी अधिकारी नियुक्त रहेंगे। 22 जनवरी से आयोजित परीक्षा को लेकर ये गाइडलाइन जारी किए गए हैं।

जेईई मेंस की परीक्षा को लेकर इसबार कई प्रक्रियाओं में बदलाव किया गया है। केंद्रों की संख्या भी घटाई गई है। अबतक जेईई मेंस में पांच से छह केंद्र होते थे, लेकिन जिले में इसबार तीन केंद्रों पर ही परीक्षा होगी। आधे घंटे पहले तक केंद्रों पर परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा।

एनटीए की सिटी कॉर्डिनेटर माला भारती ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी और कदाचारमुक्त हो, इसे लेकर ये बदलाव किए गए हैं। बीई और बीटेक की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को होगी। पेपर 2 की परीक्षा 30 जनवरी को होगी। पहली पाली की परीक्षा 9 से 12 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा 3 से 6 बजे तक चलेगी। पेपर 2 की परीक्षा केवल दूसरी पाली में ही होगी। यह परीक्षा साढ़े तीन घंटे के लिए होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें