शिक्षा हमारे जीवन की अमूल्य धरोहर : विधायक
मड़वन के उच्च माध्यमिक विद्यालय बिशनपुर में पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने शिक्षा को अमूल्य धरोहर बताया। उन्होंने छात्रों को मेहनत से पढ़ाई करने और अपने गांव व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।...

मड़वन। शिक्षा हमारे जीवन की अमूल्य धरोहर है, जिसे ना कोई बांट सकता है ना कोई चुरा सकता है। उक्त बातें पूर्व मंत्री सह कांटी विधायक इसराइल मंसूरी ने प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बिशनपुर में विद्यालय द्वारा आयोजित सम्मान सह पारितोषिक वितरण समारोह में कहीं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को खूब मेहनत से पढ़ाई करने व अपने गांव व देश का नाम रोशन करने को कहा। इस मौके पर 10वीं व 12वीं के प्रथम श्रेणी से पास छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सरपंच मो. नौशाद, उपमुखिया नारायण राय, सेवानिवृत्त शिक्षक वसी अहमद, रक्सा के मुखिया पति शक्ति सुमन उर्फ मुन्ना राय, जियन खुर्द के मुखिया विकास कुमार, सरपंच रामचंद्र राय, शिवचंद्र राय, सुरेश प्रसाद सिंह, मो. इम्तियाज सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इधर, झखड़ा शेख पंचायत के वार्ड 13 में विधायक ने आंगनवाड़ी भवन का उद्घाटन किया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अंशु बाला सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।