पूछताछ में लूट की घटनाओं का खुलासा, पांच को जेल
लूट के दौरान पकड़े गए अपराधियों ने स्वीकारी संलिप्तता आसपास के इलाके में देता...
बरुराज थाना क्षेत्र के बोरिंग चौक और कर्बला के बीच लूट के दौरान पकड़े गए आरोपित को पूछताछ के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर बरुराज पुलिस ने मंगलवार को पकड़ी चौक के समीप एक कुरियर कर्मी से हुई लूट की घटना का भी उद्भेदन किया है।
दो वारदात को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है। पुलिस ने लूटे गए मोबाइल समेत अन्य चीजें बरामद की है। लूटे गए 50 हजार रुपये में से 40 हजार रुपये भी बरामद किया गया। बदमाशों से एक कट्टा समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। गिरफतार अपराधियों से पूछताछ के बाद शुक्रवार को पांचों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जेल भेजे गए अपराधियों में बरुराज थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी अविनाश कुमार व अविनाश, कमालपुर विथरौल का सुबोध भगत, क्षत्रपट्टी का उमेश पटेल और अहिरौलिया का शैलेन्द्र ठाकुर शामिल है।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त गैंग बरुराज समेत अन्य थाना क्षेत्रों में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। मंगलवार को उक्त गैंग ने कुरियर कर्मी संजीत कुमार से पिस्टल के बल पर मोबाइल, नगद और कई घरेलू सामान लूट लिये थे। उसके दूसरे दिन बुधवार को इसी गिरोह ने कमालपुर निवासी लवकुश कुमार कुशवाहा से पचास हजार नगदे लूट लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस गैंग का एक अन्य सदस्य बरुराज निवासी दीपक फरार है जिसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।