2018 में इंटर पस छात्रों को अपने स्कूल कॉलेज से मिलेगा मूल प्रमाण पत्र
साल 2018 में इंटर पास करने वाले छात्र-छात्राओं का मूल प्रमाण पत्र उनके स्कूल-कॉलेज से मिलेगा। कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल छात्रों को भी उनके कॉलेज से ही प्रमाण पत्र...
साल 2018 में इंटर पास करने वाले छात्र-छात्राओं का मूल प्रमाण पत्र उनके स्कूल-कॉलेज से मिलेगा। कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल छात्रों को भी उनके कॉलेज से ही प्रमाण पत्र मिलेगा। बोर्ड की ओर से डीईओ कार्यालय में 2018 के छात्रों का मूल प्रमाण पत्र भेज दिया गया है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने रविवार को भी कार्यालय खुला रखकर प्रमाण पत्र वितरण करने का आदेश दिया है। प्राप्ति रसीद लेकर ही मूल प्रमाण पत्र देना है। मूल प्रमाण पत्र स्कूल कॉलेज के प्रभारी को ही उपलब्ध कराना है।
2018 में कई स्कूल-कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई थी। इन कॉलेज के छात्र भी परीक्षा में शामिल हुए थे। अधिकारी इन कॉलेज के छात्रों की उत्तीर्णता संबंधी कागजात की पहले जांच करेंगे। साक्ष्य मिलने के बाद ही उनका प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। डीईओ अब्दुस्लाम अंसारी ने बताया कि स्कूल कॉलेज प्रभारी अपने छात्रों का एडमिट कार्ड लेंगे और उससे मिलान कर लेंगे। इसके आधार पर छात्रों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगे। इसमें किसी तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।