जबरन धर्मांतरण का सुराग ढूंढ रही इंटेलिजेंस टीम
मुजफ्फरपुर और उत्तर बिहार के जिलों में जबरन धर्मांतरण की घटनाओं की जांच के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम सक्रिय है। कटरा और अहियापुर में हाल में हुई विरोध प्रदर्शनों के बाद जानकारी जुटाई जा रही है।...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में जबरन धर्मांतरण का इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम सुराग ढूंढ रही है। किस इलाके में अधिक सक्रियता है, इसको लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। हाल में कितने मामले सामने आए, इस बारे में पता लगाया जा रहा है। मुजफ्फरपुर के कटरा और अहियापुर इलाके में इसको लेकर हाल में हुए संगठनों के विरोध के बाद इंटेलीजेंस की टीम सक्रिय हुई है।
बीते दिनों अहियापुर के कोल्हुआ इलाके में एक धर्म सभा केंद्र पर संगठन के लोगों ने जुटकर काफी हंगामा किया था। मामला अहियापुर थाने में पहुंचा तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। सेंटर में लगाया गया ताला पुलिस ने खोलवाया। सोशल मीडिया पर कटरा इलाके के एक गांव का वीडियो हाल में वायरल हुआ था। एक सभा में बड़ी संख्या में महिलाओं के जुटने के बाद एक संगठन से जुड़े युवाओं ने विरोध किया था। इसके बाद सभा को स्थगित की गई थी। इस तरह की गतिविधियो के बारे में इंटेलीजेंस की टीम जानकारी जुटा रही है। साथ ही धर्मांतरण के मामलों के बारे में ग्रामीण सूत्रों से जानकारी मांगी जा रही है। हालांकि मुजफ्फरपुर में धर्मांतरण को लेकर हाल में कोई मामले थाने में दर्ज नहीं हुआ है। पूर्व में प्रेम प्रसंग के मामले में जबरन धर्मांतरण का एक केस अहियापुर में दर्ज हुआ था। जांच में मामला प्रेम प्रसंग में युवती को झांसा में लेकर शादी करने का निकला था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में धर्मांतरण को लेकर कोई मामला हाल में सामने नहीं आया है। इंटेलीजेंस टीम अपने स्तर से कुछ जानकारी जुटा रही है तो अलग बात है, पुलिस से संपर्क नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।