तिरहुत की 13,793 आशा कार्यकर्ताओं का नहीं हुआ बीमा
मुजफ्फरपुर में 13,793 आशा कार्यकर्ताओं का बीमा नहीं हुआ है, जिससे क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. कृष्ण कुमार झा ने नाराजगी जताई है। आशा कार्यकर्ताओं को तीन बीमा योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए, लेकिन...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता तिरहुत प्रमंडल की 13 हजार 793 आशा कार्यकर्ताओं का बीमा नहीं हुआ है। क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य की समीक्षा में यह बात सामने आई है। आशा कार्यकर्ताओं का बीमा नहीं होने पर क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ कृष्ण कुमार झा ने नाराजगी भी जताई है।
आशा कार्यकर्ताओं को तीन तरह के बीमा का लाभ दिया जाना है। इनमें प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शामिल है। प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना 18 से 40 साल तक की आशा कार्यकर्ताओं के लिए है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 18 से 50 वर्ष तक की आशा कार्यकर्ता और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 18 से 70 वर्ष तक की आशा कार्यकर्ताओं के लिए है।
क्षेत्रीय अपर निदेशक की समीक्षा में पाया गया है कि वैशाली में 2412, मुजफ्फरपुर में 2524, शिवहर में 391, सीतामढ़ी में 1423, पूर्वी चंपारण में 4555 और पश्चिम चंपारण में 2488 आशा कार्यकर्ताओं का बीमा नहीं हुआ है। क्षेत्रीय अपर निदेशक ने सभी सीएस को 31 जनवरी तक बाकी आशा कार्यकर्ताओं का बीमा कराने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।