Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsInstructions Issued for Payment of Salary to Special Teachers in Muzaffarpur

दिसंबर के मूल वेतन का बिल बनाकर देंगे प्रधानाध्यापक

मुजफ्फरपुर में विशेष शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए गए हैं। डीईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालयों को दिसंबर के मूल वेतन का बिल बनाकर शिक्षा कार्यालय में जमा करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 22 Feb 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
दिसंबर के मूल वेतन का बिल बनाकर देंगे प्रधानाध्यापक

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रक्स लेबल के अनुसार दिसंबर के मूल वेतन का बिल बनाकर प्रधानाध्यापक शिक्षा कार्यालय में जमा करेंगे। छह हजार से अधिक विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर यह निर्देश डीईओ ने शनिवार को दिया। जिले के सभी चिन्हित मवि के प्रधानाध्यापक को इसे लेकर निर्देश मिला है।

डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि निदेशक प्राथमिक शिक्षा के आदेश के आलोक में विशिष्ट शिक्षकों के वेतनादि भुगतान को लेकर प्रान जेनरेशन एवं एचआरएमएस पर ऑन-बोर्डिंग के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच स्पष्ट निर्देश है कि तत्काल विशिष्ट शिक्षकों को बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली-2023 में निर्धारित मूल वेतन के आधार पर वेतन भुगतान अविलंब किया जाये। वेतन निर्धारण की आगे कार्रवाई करते हुए बकाया राशि का भुगतान बाद में किया जायेगा। ऐसे में डीडीओ के तौर पर काम रहे संबंधित स्कूल के हेडमास्टर दिसंबर 2024 के मूल वेतन मैट्रिक्स टेबल (लेबल) के समरूप इंडेक्स के तहत अविलंब बिल उपलब्ध कराएंगे, ताकि भुगतान किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें