मानसून से पहले नाला उड़ाही का निर्देश
राजधानी पटना में बुधवार को हुई स्मार्ट सिटी की बैठक में परियोजनाओं के क्रियान्वयन के साथ मानसून पर विशेष फोकस रहा। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद की...
मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवाददाता
राजधानी पटना में बुधवार को हुई स्मार्ट सिटी की बैठक में परियोजनाओं के क्रियान्वयन के साथ मानसून पर विशेष फोकस रहा। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के एमडी सह नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय और सीईओ भी मौजूद रहे।
स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों को अभी से मानसून को लेकर तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। शहर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए नालों की उड़ाही के लिए निर्देश दिया गया है। सफाई के लिए जिम्मेवारी तय करते हुए टीम को लेकर एक पूरी कार्ययोजना निगम तैयार करेगा। नगर आयुक्त ने शहर के एक हिस्से से पानी निकासी के लिए तत्काल कच्चा नाला तैयार कराने के बारे में जानकारी दी। वहीं पहले से चिह्नित प्रोजेक्ट बैरिया से स्टेशन व धर्मशाला चौक से अखाड़ाघाट तक रोड के बारे में बताया गया कि कागजी प्रक्रिया लगभग फाइनल है। जल्द ही निर्माण शुरू होगा।
इसके साथ ही पेयजल को लेकर वाटर टावर के रेनोवेशन के बारे में रिपोर्ट की गई। शहरी क्षेत्र में पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए भी निगम को अलग से मॉनिटरिंग टीम बनाने के लिए प्रधान सचिव ने निर्देश दिया। अन्य प्रोजेक्ट पर तय समय पर काम पूरा करने की बात कही गई। बैठक में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर समेत सभी स्मार्ट सिटी के एमडी व सीईओ मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।