संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा जागरूक
औराई में मंगलवार को बीडीओ कार्यालय में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए बैठक हुई। बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में भलूरा, डीहजीवर, रतवारा पूर्वी, और सरहंचिया पंचायतों को घरेलू प्रसव मुक्त...
औराई, एसं। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को प्रखंड परिसर स्थित बीडीओ कार्यालय में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा ने की। इसमें सर्वप्रथम प्रखंड की चयनित भलूरा, डीहजीवर, रतवारा पूर्वी, सरहंचिया पंचायतों को घरेलू प्रसव मुक्त पंचायत बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। कहा गया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही आशा कार्यकर्ता, पंचायत स्तरीय कर्मी व जनप्रतिनिधि का सहयोग लेकर इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। मौके पर सीडीपीओ बिनू कुमारी, पीएचसी प्रभारी दिव्या, सीएचओ मुदस्सिर हुसैन समेत अन्य अधिकारी व संबंधित पंचायत के मुखिया मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।