Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsInnocent person dies after being crushed by an unknown vehicle

अज्ञात वाहन से कुचलकर मासूम की मौत

सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर सड़क के कटौझा चौक के पास रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में एनएच 77 पर अज्ञात वाहन से कुचलकर एक छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 16 April 2021 10:03 PM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर सड़क के कटौझा चौक के पास रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में एनएच 77 पर अज्ञात वाहन से कुचलकर एक छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर शाम की बतायी जा रही है। बच्ची की पहचान कटौझा गांव निवासी पप्पू कुमार की पुत्री अंजली कुमारी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

घटना के संबंध में बताया गया कि बच्ची का घर सड़क किनारे है। वह खेलने के दौरान घर से बाहर निकली थी। तभी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रुन्नीसैदपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद लोगों ने बच्ची को मरा पड़ा देखा। घटनास्थल पर कोई वाहन नहीं था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें