Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsInjured by falling from two floors in suspicious condition

संदिग्ध परिस्थिति में दो मंजिल से गिरकर घायल

सिकन्दरपुर ओपी के अखाड़ाघाट में मंगलवार रात एक युवक संदिग्ध परिस्थिति में एक दो मंजिला मकान की छत से नीचे गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके सिर में काफी चोट आयी है। सूचना मिलने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 20 Aug 2020 11:53 PM
share Share
Follow Us on

सिकन्दरपुर ओपी के अखाड़ाघाट में मंगलवार रात एक युवक संदिग्ध परिस्थिति में एक दो मंजिला मकान की छत से नीचे गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके सिर में काफी चोट आयी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। यहां उसकी गंभीर हालत को देख डॉक्टरों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।

उधर, जांच के दौरान घटनास्थल से पुलिस ने मास्टर चाबी और लोहे का रॉड बरामद किया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो कई तरह की बात सामने आयी। कोई हादसे में घायल होने की तो किसी ने चोरी की नीयत से दो मंजिल पर चढ़ने के दौरान गिरने की बात बतायी। ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार ने कहा कि युवक अभी बोलने की हालत में नहीं है। उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। चोरी के मामले को लेकर कोई आवेदन नहीं मिला है। युवक के होश में आने पर पता चलेगा कि सच्चाई क्या है। जांच चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें