बेवजह घूमनेवालों से कराई उठक-बैठक

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए रविवार से लॉकडाउन का दूसरा फेज लागू हो गया। इस दौरान बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने डंडे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 16 May 2021 10:20 PM
share Share

मुजफ्फरपुर। व. सं.

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए रविवार से लॉकडाउन का दूसरा फेज लागू हो गया। इस दौरान बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने डंडे बरसाए। तय समय सीमा के बाद दुकानों को बंद कराया। वाहन चेकिंग भी की। जुर्माना भी वसूला। कई जगहों पर बाइक सवारों को उठक-बैठक कराई। शहर के ब्रह्मपुरा, सदर, मिठनपुरा, बेला, विवि व काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी रही। ट्रैफिक थाने की पुलिस ने सुबह 10 बजे के बाद मालवाहक वाहन का चालान किया। एक मालवाहक वाहन के मालिक ने विरोध किया तो उससे दो हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। मालूम हो कि गृह विभाग की ओर से मालवाहक वाहनों को लॉकडाउन के दौरान परिचालन में छूट मिली है। हालांकि, इसके लिए कई शर्त रखी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें