Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsInduction Meeting for New PG Students at BRA Bihar University Highlights Importance of History

इतिहास विभाग के छात्रों को दी सिलेबस की जानकारी

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के इतिहास विभाग ने नवप्रवेशित छात्रों के लिए इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया। विभागाध्यक्ष प्रो. रेणु कुमारी ने छात्रों का स्वागत किया और इतिहास के महत्व पर चर्चा की। प्रो. शिवेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 11 April 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
इतिहास विभाग के छात्रों को दी सिलेबस की जानकारी

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के इतिहास विभाग में शुक्रवार को पीजी प्रथम सेमेस्टर 2024-26 के नवप्रवेशित छात्रों के लिए इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया। अध्यक्षीय भाषण में विभागाध्यक्ष प्रो. रेणु कुमारी ने नवागंतुक छात्रों का स्वागत करते हुए इतिहास विषय के महत्व और इसके बहुआयामी स्वरूप की जानकारी दी। उन्हें अध्ययन के प्रति उत्साहित किया। छात्रों को सिलेबस की भी जानकारी दी गई।

परिचयात्मक भाषण में प्राध्यापक प्रो. शिवेश कुमार ने छात्रों को विभाग के शिक्षकों से परिचित कराते हुए यहां की शैक्षणिक परंपरा, पीजी पाठ्यक्रम की रूपरेखा तथा भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया। डॉ. गौतम चंद्रा ने इतिहास विषय की पृष्ठभूमि को सामने रखकर उसके विभिन्न पहलुओं पर छात्रों का मार्गदर्शन किया। विभाग के अन्य शिक्षक डॉ. सत्यप्रकाश राय, डॉ. अंशु त्यागी, डॉ. अर्चना पांडेय ने छात्रों को उच्च शिक्षा की ओर प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा दी। छात्रों को वर्ग में उपस्थित रहने, अनुशासन बनाए रखने, विभाग की गतिविधियों में सम्मिलित होने और विभागीय पुस्तकालय में पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का समापन छात्रों की जिज्ञासाओं का उत्तर देने के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर शोधार्थी हिमांशु, अन्नू, मणिरंजन, अनुराग के साथ-साथ पीजी में नामांकित अधिकतर छात्र उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें