छात्रों को समृद्ध शैक्षणिक अनुभव प्रदान करता है इंडक्शन मीट : डॉ. सनतन
मुजफ्फरपुर में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय इग्नू सेंटर-0504 के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट आयोजित किया गया। इग्नू के निदेशक डॉ. सनतन कुमार राम ने उच्च गुणवत्ता वाले पाठ्यक्रमों और ऑनलाइन शिक्षण...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय इग्नू सेंटर-0504 के विद्यार्थियों का रविवार को विवि परीक्षा भवन में इंडक्शन मीट हुआ। इसमें मुख्य अतिथि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के निदेशक डॉ. सनतन कुमार राम ने कहा कि इंडक्शन मीट छात्रों को समृद्ध शैक्षणिक अनुभव प्रदान करता है।
कहा कि इग्नू के पाठ्यक्रमों में उच्च गुणवत्ता वाली अध्ययन सामग्री उपलब्ध होती है। इसके साथ ही इग्नू के पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफार्म और मल्टीमीडिया संसाधनों का इस्तेमाल होता है। छात्र नियमित वर्ग करें तो उन्हें ज्यादा लाभ होगा। बिहार विवि इग्नू केंद्र के समन्वयक डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा कि इग्नू के पाठ्यक्रमों में रोजगार, योग्यता और कौशल आवश्यकताओं को ध्यान में रखा जाता है। इसमें छात्र अपनी पसंद के मुताबिक विशेषज्ञता चुन सकते हैं। उन्होंने नामांकन एवं परीक्षा प्रपत्र भरने संबंधी जानकारी भी दी। सह-समन्वयक डॉ. अमितेश कुमार रंजन ने इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। इंडक्शन मीट में सह-समन्वयक डॉ. संजय कुमार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. रितेश कुमार, अमर सुंदरम, संजय कुमार, मनोज कुमार, हीरा चौधरी, अनुराग कुमार, रितेश कुमार समेत सभी सहकर्मी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।