इंद्रा आवास सहायकों को सात माह से मानदेय नहीं
वैशाली जिले के सभी प्रखंडो में कार्यरत इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यपालक सहायक को पिछले सात महीनों से वेतन भुगतान नहीं होने से भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस मामले में वेतन...
वैशाली जिले के सभी प्रखंडो में कार्यरत इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यपालक सहायक को पिछले सात महीनों से वेतन भुगतान नहीं होने से भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस मामले में वेतन नहीं मिलने को लेकर कार्यपालक सहायकों ने सचिव ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार को एक आवेदन भेजकर भुगतान की गुहार लगाई है। आवेदन में कार्यपालक सहायकों ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से वेतन भुगतान के लिए कहां जाता है तो उपविकास आयुक्त के पास जाने को कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। वहीं जब उप विकास आयुक्त के पास जाते हैं तो उनकी ओर से उदासीनता व्यक्त की जाती है। यदि वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो हम सभी कार्यपालक सहायकों के पास घर से कार्यालय आने तक के पैसे नहीं हैं। आवेदन पर विकास कुमार,अमित कुमार,संजय कुमार, राजीव कुमार, विभा कुमारी,ज्योति कुमार, राधेश्याम, अखिलेश कुमार, पंकज कुमार, मो. नशीम, कमल कुमार सहित अन्य कर्मियों के हस्ताक्षर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।