ट्रेनों को पानी भरने के लिए 10 मिनट का विशेष ठहराव
रेलवे बोर्ड ने लंबी दूरी की ट्रेनों में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए 96 ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर 10 मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों की पानी की जरूरतों का ध्यान रखा...
मुजफ्फरपुर, वसं। यात्रा के दौरान लंबी दूरी की ट्रेनों में पानी की किल्लत नहीं होगी। इसे लेकर रेलवे बोर्ड के कोचिंग निदेशक संजय आर नीलम ने पूमरे की 10 सहित सभी जोन की 96 ट्रेनों को पानी भरने के लिए 10 मिनट का ठहराव विभिन्न स्टेशनों पर दिया है। इससे संबंधित पत्र सभी जीएम को भेजा गया है। लंबी दूरी की ट्रेनों की बोगियों में पानी की किल्लत को लेकर रेलवे के एक्स हैंडिल पर लगातार शिकायतें आती हैं। रेलवे बोर्ड ने इसका सर्वे कराया, फिर चिह्नित ट्रेनों व स्टेशनों पर ट्रेनों में पानी भरने को लेकर विशेष ठहराव दिया है। मुजफ्फरपुर से खुलने व गुजरने वाली जिन ट्रेनों में पानी भरने को विशेष ठहराव दिया गया है, उनमें 19484 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, 19483 बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस, 02564 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस, 15211 दरभंगा अमृतसर जनसाधारण, 15212 अमृतसर दरभंगा जनसाधारण, 15050 गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस, 15049 कोलकाता गोरखपुर एक्सप्रेस, 15048 गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस, 15047 कोलकाता गोरखपुर एक्सप्रेस शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।