Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsIndian Railways Budget 2025-26 2 52 Lakh Crore Allocated for Infrastructure Development in Bihar

रेल की लंबित व अधूरी परियोजनाओं को मिलेगी संजीवनी

बजट 2025-26 में रेलवे के विकास के लिए 2.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इससे उत्तर बिहार में लंबित रेल परियोजनाओं में तेजी आएगी। नई रेल लाइनों और हाईस्पीड कोरिडोर के निर्माण से यात्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 2 Feb 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
रेल की लंबित व अधूरी परियोजनाओं को मिलेगी संजीवनी

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आम बजट 2025-26 में रेलवे के संरचना विकास, विद्युतिकरण, यात्री सुविधा समेत अन्य मद के लिए 2.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इससे उत्तर बिहार में वर्षों से लंबित और अधूरी पड़ी रेल परियोजनाओं को संजीवनी मिलेगी। हालांकि, अब तक रेलवे ने सरकार से मिली राशि का वितरण नहीं किया है। राशि के वितरण के बाद ही परियोजनों के संबंध में पूरी जानकारी हो सकेगी।

बजट में राशि के प्रावधान से पूर्व मध्य रेलवे के अधीन सोनपुर और समस्तीपुर रेलमंडल की लंबित और अधूरी पड़ी आधा दर्जन से अधिक रेलवे की बड़ी परियोजनाओं के काम में तेजी आएगी। रेल पटरियों के नेटवर्क का विस्तार संभव हो सकेगा। थर्ड और फोर्थ रेल लाइन बिछाने से लेकर हाईस्पीड कोरीडोर के निर्माण में तेजी आएगी। इससे मालगाड़ियों के साथ हाईस्पीड ट्रेनों को रफ्तार मिलेगी। गुड्स ट्रेनों की गति बढ़ेगी। यात्री ट्रेनों की संख्या और परिचालन फेरा में बढ़ोतरी होगी। एक से दूसरे राज्य जाने में कम समय लगेगा। लोगों की निर्भरता भी रेलवे पर बढ़ेगी।

गति शक्ति प्रोजेक्ट में आएगी तेजी :

गति शक्ति योजना के अधीन कार्यों को समय से पूरा करने में भी मदद मिलेगी। यात्री सुविधा में वृद्धि होगी। वंदेभारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेलवे पटरियों की रफ्तार क्षमता में बढ़ोतरी होगी। छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी-बछवाड़ा-कटिहार फोर्थ लाइन बिछाने के कार्य में तेजी जाएगी। रेल गुड्स बाइपास के लिए सोनपुर मंडल को राशि मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

पुराने प्रोजेक्ट को लगेगा पंख :

न्यू मुजफ्फरपुर जंक्शन, रामदयालु स्टेशन को टर्मिनल के रूप में विकसित करना, नारायणपुर अनंत मालगोदाम के शिफ्टिंग के साथ सिलौत स्टेशन के विकास में भी तेजी आएगी। इससे मालगाड़ियों की गति को बढ़ाने के लिए तुर्की-कपरपुरा, तुर्की-सिलौत और सिलौट-कपरपुरा रेल बाइपास निर्माण का काम भी जल्द शुरू हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें