गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये हुआ, 48 घंटे में होगा भुगतान
हिन्दुस्तान अच्छी खबर : गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 150 रुपये की हुई बढ़ोतरी

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय खाद्य निगम द्वारा मंडल कार्यालय में बुधवार को मंडल प्रबंधक आयुष्मान शुक्ला के द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें बताया गया कि भारत सरकार द्वारा गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करते हुए 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है। मंडल प्रबंधक ने सदस्यों से गेहूं बिक्री करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने को कहा।
गेंहू अधिप्राप्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित क्रय केंद्रों के अतिरिक्त भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय द्वारा मुजफ्फरपुर में दो क्रय केंद्र, सीतामढ़ी में आठ एवं शिवहर में दो क्रय केंद्र खोले गए हैं। मंडल प्रबंधक ने किसान प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि खरीदारी के 48 घंटे के अंदर किसानों के खाते में भुगतान कर दिया जाएगा। यदि अधिप्राप्ति एफपीओ के माध्यम से की जाती है तो भारतीय खाद्य निगम के द्वारा 27 रुपये प्रति क्विंटल इन स्वायत्त समूहों को कमीशन के रूप में देय होगा। भारतीय खाद्य निगम के सहायक महाप्रबंधक गुण नियंत्रण सिकंदर मांझी ने गेंहू खरीद की गुणवत्ता से संबंधित मानकों जैसे- विजातीय पदार्थ, शुष्क और टूटे दाने तथा नमी की मात्रा के बारे में अवगत कराया। बैठक में कुमारी किरण प्रभा, प्रबंधक गुण नियंत्रण, नवीन कुमार प्रबंधक अधिप्राप्ति, अवधेश कुमार सिंह, प्रबंधक गुण नियंत्रण समस्तीपुर, अमित कनौझिया, प्रबंधक गुण नियंत्रण मोतिहारी, शिवानन्द विश्वकर्मा, प्रबंधक गुण नियंत्रण दरभंगा एवं एफपीओ मीनापुर, डुमरा, बेलसंड, बैरगनिया, नानपुर समेत अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।