Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsIncrease in Diarrhea Cases Junior Doctors Deployed from Sri Krishna Medical College

डायरिया के केस बढ़े तो मेडिकल कॉलेज से सदर जाएंगे डॉक्टर

- राज्य स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज को दिया निर्देश - मेडिकल से जूनियर डॉक्टर

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 7 May 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
डायरिया के केस बढ़े तो मेडिकल कॉलेज से सदर जाएंगे डॉक्टर

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता डायरिया के केस बढ़ने पर श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज से सदर और पीएचसी में जूनियर डॉक्टर भेजे जाएंगे। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इसका निर्देश दिया है। एसकेएमसीएच की अधीक्षक डॉ कुमारी विभाग ने बताया कि मुख्यालय से पत्र आने के बाद सभी विभागों को निर्देश भेज दिया गया है। सीएस कार्यालय से जब भी जूनियर डॉक्टरों की मांग होगी, वहां डॉक्टर भेजे जाएंगे। दरअसल, गर्मी बढ़ने से सरकारी अस्पतालों में डायरिया के मरीज बढ़ गए हैं। सदर और पीएचसी में डॉक्टरों की कमी के कारण मेडिकल कॉलेज से वहां डॉक्टर भेजने की व्यवस्था की जा रही है। एसकेएमसीएच की इमरजेंसी में हर दिन 15 से 20 मरीज डायरिया के पहुंच रहे हैं।

मेडिसिन विभाग की डॉ. नेहा ने बताया कि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को पानी चढ़ाना पड़ता है। इसके अलावा ओपीडी में आने वाले मरीजों में से कई को भर्ती भी करना पड़ रहा है। सदर अस्पताल के मेडिसिन के डॉ चंद्रशेखर ने बताया कि ओपीडी में अभी डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि बाहर की चीजें अधिक खाने से लोगों को यह परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें