किसान नि:शुल्क करा सकेंगे ऑनलाइन कार्य
औराई में रामपुर अजरकबे पैक्स कार्यालय का उद्घाटन गोपाल प्रसाद यादव ने किया। उन्होंने किसानों की समस्याओं के समाधान और ऑनलाइन कार्यों को मुफ्त में करने की सुविधा की घोषणा की। इसके साथ ही, खाद-बीज घर-घर...
औराई, एसं। रामपुर अजरकबे पैक्स कार्यालय का प्रखंड पैक्स संघ के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं के निदान के साथ ऑनलाइन कार्य भी मुफ्त में करवा सकेंगे। घर-घर खाद-बीज पहुंचाने के लिए निजी कोष से एक ई रिक्शा भी दिया गया है। इस मौके पर जिप प्रतिनिधि प्रमोद चौधरी, नथुनी राय, समाजसेवी दीपक यादव, डॉ. विकास कुमार, कामेश्वर शर्मा, श्याम राय, नूर आलम, मुन्नी पासवान, अफजाल अहमद, डॉ. राम ठाकुर, सुशील राय, विनय राय, रामलखन दास, बाबूलाल दास, मो. जूही, मो. आरिफ, उपेंद्र सहनी, दिनेश राम, रामप्रवेश पासवान, प्रमोद ठाकुर, मनोज साह, मो. असगर, मो. नेयाजी, दिलीप चौधरी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।