Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsInauguration of Indoor Table Tennis Hall at B R A Bihar University

विवि परिसर में इंडोर टेबल टेनिस क्रीड़ा भवन का उद्घाटन

बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय ने टेबल टेनिस क्रीड़ा भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों को अभ्यास की सुविधा मिलेगी और नए प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आएंगे। इस मौके पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 15 Feb 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
विवि परिसर में इंडोर टेबल टेनिस क्रीड़ा भवन का उद्घाटन

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय ने फीता काटकर विवि परिसर में बने इंडोर टेबल टेनिस क्रीड़ा भवन का उद्घाटन किया। वीसी ने कहा कि टेबल टेनिस क्रीड़ा भवन के निर्माण से खिलाड़ियों को अभ्यास करने में सुविधा होगी। साथ ही नए और प्रतिभावान खिलाड़ी निकलकर आएंगे। वे न सिर्फ अपना बल्कि विश्वविद्यालय का भी नाम रौशन करेंगे।

इससे पहले विवि के क्रीड़ा सचिव डॉ. कान्तेश कुमार ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए इस भवन का निर्माण कराया गया है। सन्नी कुमार को यहां खिलाड़ियों को अभ्यास कराने की जिम्मेदारी दी गई है। अध्यक्षता महेंद्र प्रसाद सिन्हा ने की। मौके पर प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय, एलएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय, आरबीबीएम कॉलेज की की प्राचार्य डॉ. ममता रानी, विवि के गणित विभाग के हेड डॉ. संजय कुमार एवं विभिन्न महाविद्यालयों के शारीरिक शिक्षा निदेशक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें