Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरIn Ratwara of Muzaffarpur Bandra the sister in law was beaten to death with a bat

मुजफ्फरपुर के बंदरा के रतवारा में भाभी को बैट से पीट-पीट मार डाला

पियर थाना के हत्था ओपी क्षेत्र के रतवारा गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर देवर ने भाभी की हत्या कर दी। घर के आंगन में लकड़ी के बैट से महिला की पीट-पीटकर हत्या की गई। घटना को अंजाम देने के बाद...

Abhishek Kumar बंदरा (मुजफ्फरपुर)। हिन्दुस्तान संवाददाता ​, Wed, 15 July 2020 10:41 AM
share Share
Follow Us on

पियर थाना के हत्था ओपी क्षेत्र के रतवारा गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर देवर ने भाभी की हत्या कर दी। घर के आंगन में लकड़ी के बैट से महिला की पीट-पीटकर हत्या की गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया। ​
घटना की जानकारी पर पहुंची हत्था ओपी की पुलिस ने मामले की छानबीन की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। घटना के संबंध में मृतका राधा देवी के भाई पियर गांव के रत्नेश कुमार ने हत्था ओपी में एफआईआर दर्ज कराई है। ​
ओपी प्रभारी मो. शमीम अख्तर ने बताया कि मृतका राधा देवी रविशंकर प्रसाद की पत्नी थी। हत्या के मामले में उसके भाई उमाशंकर को आरोपित किया गया है। बताया गया कि रविशंकर सुंदरपुर रतवारा गांव के मधुरापुर में अपने नाना के घर में रहता है। जबकि उसका भाई उमाशंकर पैतृक घर सकरा थाना के नौतन गांव में रहता है। वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान वह घर आया था। तीन दिन पहले से वह रतवारा में रह रहा था। महिला की हत्या के बाद वह भाग गया। घटना के वक्त मृतका का पति घर में नहीं था। मृतका को दो बच्चे हैं। ओपी प्रभारी ने बताया कि मृतका के भाई के आवेदन के आधार पर एफआईआर कर ली गई है। आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें