माता-पिता दुनिया की बेशकीमती चीज
औराई में आयोजित एक कांफ्रेंस में मुफ्ती इमरान अलीमी ने माता-पिता को सबसे कीमती बताया और उन्हें खुश रखने की सलाह दी। मौलाना अताउल मुस्तफा ने बुरी बातों से बचने की बात कही। इस कांफ्रेंस का आयोजन मो....
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 18 Nov 2024 09:22 PM
Share
औराई। मां-बाप के चेहरे को शफकत व मोहब्बत भरी नजरों से देखने से मनुष्य को एक हज का सवाब मिलता है। उक्त बातें मुफ्ती इमरान अलीमी ने रविवार रात महेश स्थान गांव स्थित एक कांफ्रेंस में कहीं। उन्होंने माता-पिता को दुनिया की सबसे बड़ी बेशकीमती चीज बताते हुए हरदम खुश रखने की नसीहत दी। मौलाना अताउल मुस्तफा ने कहा कि इंसान को बुरी बातों से परहेज करनी चाहिए। मौलाना जमालुद्दीन साहब ने अकीदतमंदों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कॉन्फ्रेंस का आयोजन स्थानीय मो. शब्बीर साहब के उमरा व मक्का शरीफ की जेयारत मुकम्मल करने के उपलक्ष्य में रखा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।