छठ के बाद होगी आईएमसी की बैठक
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू में छठ के बाद इम्प्लीमेंट एंड मॉनिटरिंग सेल (आईएमसी) की बैठक होगी। इस बैठक में वोकेशनल कोर्स को पास करने और रिसोर्स पर्सन के चयन पर चर्चा होगी। पिछले एक साल से आईएमसी की बैठक...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में छठ के बाद इम्प्लीमेंट एंड मॉनिटरिंग सेल (आईएमसी) की बैठक होगी। विवि प्रशासन इसकी तैयारी कर रहा है। सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने बताया कि छठ की छुट्टी के बाद जब विवि खुलेगा तो आईएमसी की बैठक होगी। बैठक में कॉलेजों में चलने वाले वोकेशनल कोर्स को पास किया जाता है। वोकेशनल कोर्स में पढ़ाने वाले रिसोर्स पर्सन का भी चयन किया जाता है। बीआरएबीयू में एक साल से आईएमसी की बैठक नहीं हुई है।
सूत्रों ने बताया कि कई कॉलेजों से वोकेशनल कोर्स के लिए आवेदन आए हुए हैं। आईएमसी की बैठक इस महीने के तीसरे हफ्ते में कराई जा सकती है। आईएमसी की बैठक में कई नये कोर्स खोलने का भी प्रस्ताव पास किया जा सकता है। आईएमसी से पास होने के बाद इसे सिडिंकेट, एकेडमिक काउंसिल और सीनेट में रखा जाएगा। यहां से पास होने के बाद इसे सरकार के पास भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।