फिर होगा एमओयू, आईआईटी की टीम करेगी स्मार्ट सिटी के कार्यों की गुणवत्ता की जांच
पटना आईआईटी की टीम मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी के कार्यों की गुणवत्ता की फिर से जांच करेगी। इसके लिए एमएससीएल नया एमओयू करेगा। पहले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है, जिससे गड़बड़ी का शक है।...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पटना आईआईटी की टीम फिर से स्मार्ट सिटी के कार्यों की गुणवत्ता की जांच करेगी। इसको लेकर एमएससीएल नए सिरे से आईआईटी के साथ एमओयू करेगी। इस संबंध में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने निर्देश दिए हैं। पूर्व में स्मार्ट सिटी के कार्यों की जांच को लेकर आईआईटी संग करार हुआ था। इसके तहत 12 बार मुजफ्फरपुर आकर आईआईटी के एक्सपर्ट को जांच करनी थी। हालांकि 10 बार निरीक्षण करते-करते समय सीमा पूरी हो गई। फिर बीते मई 2024 से आईआईटी से जांच बंद है। इन बीच जन प्रतिनिधियों के स्तर से अक्सर निर्माण कार्योँ की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए जाते रहे हैं। नगर आयुक्त सह एमडी (एमएससीएल) के मुताबिक दो बार बाकी जांच कार्य को आईआईटी द्वारा पूरा कराना है। इसको लेकर एग्रीमेंट के एक्सटेंशन को कदम उठाए जाएंगे।
पूर्व की जांच रिपोर्ट नहीं हुई सार्वजनिक
आईआईटी की टीम द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट को अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है। इसको लेकर गड़बड़ी छिपाने के शक के साथ एमएससीएल पर अंगुली उठते रही है। पूर्व में स्मार्ट सिटी की परामर्शदातृ समिति के सदस्यों को मांगने के बावजूद जांच रिपोर्ट नहीं दी गई।
तीसरी बार निकलेगा स्टेडियम के बचे काम का टेंडर
सिकंदरपुर स्टेडियम के बचे 47 प्रतिशत काम को पूरा करने के लिए प्रधान सचिव ने तीसरी बार टेंडर निकालने का निर्देश दिया है। पहली बार टेंडर में किसी ने रुचि नहीं ली। दूसरी बार दो एजेंसियों में से एक का आवेदन खारिज होने से तकनीकी पेच फंसा। पूर्व में कार्यरत एजेंसी के डीबार होने के बाद 11 महीने से काम बंद है।
लेक फ्रंट व अन्य संपत्तियों से होगी आमदनी, बोर्ड ने मांगी रिपोर्ट
लेक फ्रंट, म्यूनिसिपल मेगा मार्ट आदि के जरिए स्मार्ट सिटी को आमदनी होगी। इसको लेकर प्रधान सचिव ने आय के हर स्रोत को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। अगली बैठक में इसको लेकर अहम निर्णय हो सकते हैं।
जल्द होगी बोर्ड की अगली बैठक
अगले माह बोर्ड की अगली बैठक हो सकती है। इसको लेकर प्रधान सचिव ने मातहत अफसरों को निर्देशित किया है। दोपहर में हुई बैठक में नगर आयुक्त के साथ एमएससीएल के अधिकारी पटना में मौजूद रहे और मेयर व डीएम वीडियो कांप्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।