Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsIIT Patna Team to Inspect Construction Material Quality for Bariya Bus Stand

आईआईटी पटना करेगी स्टैंड निर्माण के गुणवत्ता की जांच

मुजफ्फरपुर में बैरिया बस पड़ाव के निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच आईआईटी पटना की टीम करेगी। सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी ने बताया कि सरिया की गुणवत्ता में शिकायतें आई थीं। जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 13 Feb 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
आईआईटी पटना करेगी स्टैंड निर्माण के गुणवत्ता की जांच

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। बैरिया बस पड़ाव के निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच आईआईटी पटना की टीम करेगी। दरअसल, पिछले दिनों दिशा की बैठक में स्मार्ट सिटी और बैरिया बस पड़ाव के निर्माण में गुणवत्ता का मुद्दा उठा था। इसपर सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी ने जांच का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि आईआईटी पटना की तकनीकी विशेषज्ञ टीम से इसकी जांच कराई जाए।

दरअसल निर्माण सामग्री में इस्तेमाल किया जाने वाला सरिया कम गुणवत्ता का होने की शिकायत की गई थी। विभागीय आदेशानुसार जिस कंपनी का सरिया इस्तेमाल करने की स्वीकृति दी गई थी, उसकी जगह किसी दूसरी कंपनी का सरिया लगाया जा रहा है। अब इसकी जांच आईआईटी पटना के द्वारा कराई जाएगी। इसके अलावा वहां पर जो भी कार्य किए जा रहे हैं, उन सभी की जांच होगी। सांसद ने इसकी रिपोर्ट को नगर आयुक्त को सौंपने का निर्देश दिया है। अगर रिपोर्ट में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई भी करने की बात कही है। साथ ही, अगली बार होनेवाली दिशा की बैठक में अनुपालन रिपोर्ट लेकर उपस्थित होने को कहा है। इसके अलावा सिकंदरपुर में सड़क ढलाई की योजना की भी जांच करने का आदेश दिया गया। सांसद ने स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा है। नगर आयुक्त को इसका अनुपालन सुनिश्चित कराना है। साथ ही, विभिन्न योजनाओं की जांच आईआईटी पटना के द्वारा कराने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें