99 फीसदी अंक लाकर उत्कर्ष राज बने आईसीएसई 10वीं बोर्ड के टॉपर
मुजफ्फरपुर में आईसीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ। नॉर्थ प्वाइंट चिल्ड्रेन स्कूल के 135 छात्र-छात्राएं दसवीं में सफल रहे। उत्कर्ष राज ने 99% अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया। 12वीं में आदर्श...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आईसीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिले में नॉर्थ प्वाइंट चिल्ड्रेन स्कूल आईसीएसई से संबंद्ध विद्यालय है। दसवीं की परीक्षा में यहां से 135 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए थे। इसमें से शत प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। दसवीं बोर्ड में उत्कर्ष राज ने 99 फीसदी अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्य मोनीदीपा मित्रा ने सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी है। दसवीं बोर्ड में प्रियांशु राज को 98.40, पंखुड़ी श्रीवास्तव को 97.40, प्रसिद्ध वत्स को 95.80, प्रिया कुमारी को 95.20, आयुषी राज को 94.20, आयुष कुमार गुप्ता को 93.20 समेत अन्य बच्चों को 90 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं।
दसवीं बोर्ड में विभिन्न विषयों में बच्चों को 99 से 100 फीसदी अंक मिले हैं। अंग्रेजी में बच्चों को अधिकतम 99 फीसदी अंक वहीं गणित में भी 99%, समाजशास्त्र में 100 अंक तक छात्र-छात्राओं को मिले हैं। प्राचार्य ने बताया कि 90 से 100 फीसदी के बीच लाने वाले 18 छात्र छात्राएं रहे हैं। 80 से 89 फीसदी के बीच 40 छात्र छात्राएं हैं। 12वीं के विज्ञान संकाय में 84.25 अंक लाकर आदर्श कुमार पहले स्थान पर रहे हैं। 83 फीसदी अंक लाकर कशिश रानी द्वितीय और 82 फीसदी अंक लाकर शिवाली राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वाणिज्य संकाय में 94% अंक लाकर अंशिता अग्रवाल ने पहला स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।