ऑक्सीजन के लिए मारामारी जारी, प्लांट की ओर लोगों की टकटकी
जिले में ऑक्सीजन के लिए मारामारी गुरुवार को भी रही। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग बेला स्थित ऑक्सीजन प्लांट की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। कालाबाजारी से...
मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवाददाता
जिले में ऑक्सीजन के लिए मारामारी गुरुवार को भी रही। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग बेला स्थित ऑक्सीजन प्लांट की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। कालाबाजारी से बचने के लिए मरीजों के परिजन सीधे बेला पहुंचकर ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी करने लगे हैं। अस्पतालों की ओर से ऑक्सीजन आपूर्ति से हाथ खड़ा कर दिए जाने के बाद प्लांट पर भीड़ बढ़ती जा रही है।
वहीं, प्लांट के मैनेजर मिथुन चटर्जी ने बताया कि फिलहाल पांच सौ के बदले नौ सौ सिलेंडर प्रतिदिन तैयार हो रहे हैं। बुधवार को साढ़े नौ सौ सिलेंडर तैयार हुई। उत्पादन को बढ़ाने के लिए लिक्विड की मदद ली जा रही है। इसके बावजूद राहत नहीं है। उत्पादन से दोगुनी मांग होने से परेशानी बढ़ गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।