Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsHunger Strike for Local Issues in Bandra Demands for Road Repairs and School Renovation
विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल आज
बंदरा प्रखंड में जन समस्याओं के समाधान के लिए गायघाट सामाजिक मंच द्वारा आठ अप्रैल को भूख हड़ताल का आयोजन किया जाएगा। मांगों में खराब सड़कों का चौड़ीकरण, जर्जर विद्यालय भवन का जीर्णोद्धार, आवास योजना का...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 7 April 2025 08:24 PM

बंदरा। प्रखंड की जन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर गायघाट सामाजिक मंच की ओर से आठ अप्रैल को प्रखंड मुख्यालय पर भूख हड़ताल की जाएगी। मांगों में हरपुर से तेपरी बदहाल सड़क के चौड़ीकरण के साथ नवनिर्माण कराने, करमैठा प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन का जीर्णोद्धार कराने, आवास योजना का लाभ जरूरतमंद को दिलाने, मतलुपुर से रतवारा सड़क का निर्माण कराने और नलजल योजना की टंकी की नियमित सफाई कराना शामिल है। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि भूख हड़ताल की सूचना बीडीओ और अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) को दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।