एक लाख के वेतन का झांसा दे मालदीव ले जाकर बेचा
मुजफ्फरपुर के मानव तस्कर ने मोतिहारी के युवक मो. इमरान को मालदीव में बेच दिया। इमरान ने दो महीने तक काम किया, लेकिन वेतन नहीं मिला। दूतावास की मदद से वह भारत लौट सका। उसने मानवाधिकार आयोग में शिकायत...
मुजफ्फरपुर/कुंडवाचैनपुर, हिटी। मुजफ्फरपुर का मानव तस्कर मोतिहारी के युवक को मालदीव ले जाकर बेच दिया। काफी मशक्कत के बाद दूतावास की मदद से पीड़ित कुंडवा चैनपुर थाने के भवानीपुर निवासी जिक्रुल्लाह मंसूरी के पुत्र मो. इमरान (25) वतन लौट सका। इमरान ने अधिवक्ता एसके झा के माध्यम से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में परिवाद दायर कराया है।
परिवाद में कहा गया है कि एक लाख के वेतन की बात कहकर मुजफ्फरपुर के कैफ नसीम ने मालदीव के भिल्लीगिली आइसलैंड में ले जाकर मो. इमरान को लाखों रुपये में बेच दिया। दो माह वहां झाड़ू-पोछा करवाया और एक रुपया भी नहीं दिया। सैलरी मांगने पर कहा गया कि तुमको बेच दिया गया है। इसके बाद उसने वहां रह रहे भारतीयों से मदद मांगी। उनलोगों की मदद से वहां से अपने घर आ पाया।
युवक ने बताया कि बीते 24 सितंबर को उसने दिल्ली से मालदीव की फ्लाइट पकड़ी थी। दो माह तक प्रताड़ना झेलने के बाद जान बचाकर 27 नवंबर को घर पहुंचा। इमरान ने बताया कि वहां उसे खाने तक के लिए पैसे नहीं दिए जाते थे। उससे बीस-बीस घंटे तक काम लिया जाता था। इमरान से एजेंट ने दो लाख रुपये नौकरी दिलाने के नाम पर लिया था, जिसे उसने कर्ज लेकर दिया था।
बकौल इमरान भारत लौटने के बाद एजेंट ने उसके घर आकर शिकायत नहीं करने का अनुरोध किया और एक हफ्ते में पैसा वापस करने का वादा किया। जब एजेंट ने दिए समय पर पैसा नहीं लौटाया तो इमरान मुजफ्फरपुर चार नवंबर को उसे खोजने आया। बकौल इमरान कैफ नहीं मिला व उसने मोबाइल भी बंद कर लिया है। इधर, थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि इस तरह की कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई है। सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।