13 को होलिका दहन, 14 व 15 दोनो दिन होगी होली
मुजफ्फरपुर में गरीबनाथ मंदिर में हुई बैठक में प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि होलिका दहन 13 मार्च की रात होगा और होली 14 व 15 मार्च को मनायी जाएगी। लोग अपने कुल देवता की 15 मार्च को पूजा...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गरीबनाथ मंदिर में बुधवार को प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें शामिल विद्वानों के अनुसार होलिका दहन 13 की रात में होगा और होली 14 व 15 मार्च को मनायी जाएगी। पंडित पाठक ने बताया कि लोग अपने कुल देवता की 15 मार्च को पूजा करेंगे और अबीर मिष्ठान चढ़ाएंगे। स्नान दान के लिए काशी क्षेत्र में रंग की होली 14 मार्च को मनायी जाएगी। शास्त्रीय प्रमाण एवं परंपरा के अनुसार उदया तिथि चैत कृष्ण प्रतिपदा को रंग की होली मनायी जाती है। 15 मार्च शनिवार को रंग की होली का पर्व काशी से अन्यत्र सर्वत्र जगह मनाया जाएगा। मौके पर अखंड महासभा के संस्थापक पंडित हरिशंकर पाठक, आचार्य वशिष्ठ तिवारी, आचार्य अनिल कुमार पाण्डेय, आचार्य देवचंद झा, आचार्य अमित तिवारी, आचार्य सुनील कुमार मिश्रा, आचार्य अमित झा, आचार्य अजय तिवारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।