सरैया में उच्चकों ने सीएसपी संचालक से एक लाख रुपये छीना
थाना क्षेत्र में बहिलवारा जवाहर चौक के समीप स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक प्रभात साह से बुधवार शाम बाइक सवार उचक्कों ने चकमा देकर एक लाख...
थाना क्षेत्र में बहिलवारा जवाहर चौक के समीप स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक प्रभात साह से बुधवार शाम बाइक सवार उचक्कों ने चकमा देकर एक लाख रुपये छीन लिया और फरार हो गए। मामले में प्रभात ने देर शाम सरैया थाने में आवेदन दिया है। इसमें उसने पुलिस को बताया कि शाम में बाइक सवार दो युवक काउंटर पहुंचे। दोनों ने अपने को ठेकेदार बताते हुए लेबर पेमेंट के लिए खुदरा रुपये देने को कहा। इसके एवज में उचित कमीशन देने की बात कही।
उसके बाद एक ने अपनी जेब से दो हजार के 50 नोट निकाले और गिनने को दिया। नोट की गिनती के बाद वह घर से एक लाख का खुदरा नोट लेकर काउंटर पर आया। इस बीच दूसरी बाइक से दो लोग पहुंचे और एक हजार रुपये देकर एक खाता नंबर पर जल्द ट्रांसफर करने का दबाव बनाने लगे। इस दौरान चारों उच्चकों ने उससे एक लाख का खुदरा नोट और खुदरा के लिए लाए दो हजार के 50 नोट छीन सरैया की तरफ फरार हो गए। उसने बाइक से उच्चकों का पीछा किया, लेकिन उनका पता नहीं चला। थानाध्यक्ष अजय कुमार पसवान ने बताया कि सीएसपी संचालक ने आवेदन दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।